हमें तो अपनों ने ही लूटा,गैरों में कहाँ दम था

लडका :- हमें तो अपनों ने ही लूटा,गैरों में कहाँ दम था

हमारी कश्ती भी वहाँ डूबी, जहाँ पानी कम था ।👦
.
लडकी :- तुम तो थे ही गधे, तुम्हारी अकल में कहाँ दम था
वहाँ कश्ती लेके ही क्यों गये, जहाँ पानी कम था ।💋





एक लडक़ी ने मुझे कहा था कि अपनी शक्ल देखी है आईने में



एक लडक़ी ने मुझे कहा था कि अपनी शक्ल देखी है आईने में,😇
.
आज उसके पति के राजपाल यादव जैसा शक्ल देख कर दिल को सुकून मिल गया😉





ये लड़कियाँ आपके साथ जाएंगी तो Pepsi, पनीर चीज़ बर्स्ट मँगायेगी



ये लड़कियाँ आपके साथ जाएंगी तो Pepsi, पनीर चीज़ बर्स्ट मँगायेगी😋
.
.
और
.
.
 सहेलियों के साथ जाएंगी तो बाहर रेहड़ी पर पेटीज खाएंगी, इनके भी चटोरपने की हद है !😋😁




लड़का: अरे एक हाथ से रिक्शा घूमता नहीं है



लड़का: चलो अब फोन रखता हूँ..ड्राइव कर रहा हूँ..😋
.
.
लड़की : क्यों ड्राइव करते बात नहीं कर सकते क्या ?💃
.
.
लड़का: अरे एक हाथ से रिक्शा घूमता नहीं है😇😈







Me : आप इतनी सुंदर कैसे हैं ?



Me : आप इतनी सुंदर कैसे हैं ?
.
.
स्वीटी : शराब के कारण💘
.
.
Me : आप शराब पीती हैं?😁
.
.
स्वीटी : मैं नहीं कमीने तू नशे में है इसलिए सुंदर दिख रही हूँ..😎







लड़की : आज भैया ने मुझे तुम्हारे साथ बाइक पर देख लिया।



लड़की : आज भैया ने मुझे तुम्हारे साथ बाइक पर देख लिया।💥
.
.
लड़का : ओ तेरे की..
.
फिर क्या हुआ ?.
.
.
लड़की : फिर क्या…👻
.
.
.
.
.
रिक्शे के पैसे वापस ले लिए। बहुत सख्त फैमिली है हमारी”.😎






सुना है लड़कियों को अच्छी तरह निहारने से बंदे की उम्र बढ़ती है



सुना है लड़कियों को अच्छी तरह निहारने से😀
.
बंदे की उम्र बढ़ती है👼
.
मुझे तो डर है कि कहीं मैं..😈
.
.
अमर न हो जाऊं😇







लड़के comments मे  nice थुक लिख देंगे



आजकल के लड़को का क्या…👱
.
अगर लड़कीयां गुटखा खा के थुकते हुये सेल्फी लेके अपलोड कर दे तो भी😆
.
.
लड़के comments मे  nice थुक लिख देंगे😜
आजकल के लड़के किसी लड़की की जुदाई में इतना नही रोते है👻
.
.
.
.
.
 जितना नेटवर्क स्लो होने पर रो रहे है👎


नासा के वैज्ञानिक भी न जान पाये की



क्यों लड़कियो के नजदीक आते ही लड़के अपने जेब से👤
.
.
.
.
.
मोबाइल निकाल कर पैटर्न लॉक खोलते है👼
.
और
.
फिर वॉलपेपर देख कर वापिस लॉक कर देते है।💥



लड़की : जब तुम लोग लड़की को प्रपोज करते हो



लड़की : जब तुम लोग लड़की को प्रपोज करते हो तो उनके हाथ क्यूं पकड़ लेते हो ?👰
.
.
.
.
.
लड़का: बस अपनी हिफाजत के लिए कि कहीं कमीनी थप्पड़ ना मार दें.😁😅


भाई से पिटवाने की धमकी दिया करती हैं



जो लड़कियाँ बात – बात पर अपने भाई से पिटवाने की धमकी दिया करती हैं😆
.
.
.
.
.
उनके भाई खुद अपनी गर्लफ्रैंड के भाई से डर-डर के जी रहे होते है😉😈


सीटी बजाकर बच्चे को सुसु कराते हुए देखा



जिस लड़की ने सीटी बजाने पर, मुझे दो थप्पड़ रसीद किये थे..👧
.
.
आज उसे सीटी बजाकर बच्चे को सुसु कराते हुए देखा👹

कुंवारों’ को इसका ज़रा भी ‘ज्ञान’ नहीं…!!
‘जोड़ों’ का दर्द क्या है……………???👴
.
.
.
.
ये सिर्फ ‘जोड़े’ ही जानते हैं …,,
‘कुंवारों’ को इसका ज़रा भी ‘ज्ञान’ नहीं…!!👿