लड़के का पिता अपने लड़के को बेदम मार रहा था…😡
पडोसी: क्यों मार रहे हो इतना, क्या हुआ??
लड़के का पिता: कल सुबह इसका स्कूल का result आनेवाला है…
पडोसी: लेकिन आज क्यों मार रहे हो??😳😳
लड़के का पिता: भाई मैं कल अपने गाँव जा रहा हूँ…
Confidence😂😂😂😆😆😆👌👍
पापा और 12 साल का बेटा
पापा और 12 साल का बेटा एक होटल में गए।
पापा- वेटर एक बियर 🍺और एक आईसक्रीम लाओ।
बेटा – आईसक्रीम क्यों पापा, आप भी बियर 🍻लीजिये ना।😂😜😄
दे चप्पल पे चप्पल😂😜
लड़का: बापू, प्यार एक वायरस है।
लड़का: बापू, प्यार एक वायरस है। 😜
😋
.
.
.
.
.
.
.
.
बापू: और ये दरवाजे के पीछे रखा लट्ठ एन्टीवायरस है।
कहे तो अब तेरा सिस्टम स्कैन कर दूं।😎😎😂😂
दुनिया के किसी भी पिता ने
दुनिया के किसी भी पिता ने अपने पुत्र को पढ़ाई का महत्व इतने सरल तरीके
से नहीं बताया होगा-
“देख बेटा, परीक्षा मे तेरे द्वारा दिया गया हर गलत उत्तर ,
तेरे भविष्य मे होने वाले हनीमून
को स्विट्ज़रलेण्ड से मेरठ ले आएगा ! ये ध्यान रखना।”
लड़का तुरंत पढ़ने बैठ गया
बाप ने बेटे की तलाशी ली
बाप ने बेटे की तलाशी ली,
सिगरेट, बियर 🍺और लड़कियों के नंबर निकले।
बाप ने बहुत मारा,
पूछा कब से चल रहा है ये सब।
बेटा- पापा ये जैकेट तो आपकी है.
😜😝😂😜😝😝😂 😝😝😝😝😝😝😝
पापा ये साढू भाई
बेटा:-पापा ये साढू भाई का कौन सा रिश्ता है?
पापा:-जब दो अंजान व्यक्ति एक ही कंपनी द्वारा ठगे जाते है
तो आपस मे साढू कहलाते है। 😄😄😄
😂😂😂😂
एक हाफ मेरा भी ले लेना
पिताजी :–”कहाँ हो बेटे”
मोहित:–हॉस्टल में पढ़ रहा हूँ एग्जाम बहुत नजदीक है इसलिये बहुत पढ़ना पड़ता है ।
आप कहाँ हो ?
पिताजी :–ठेके पे, ..तेरे पीछे लाइन में लास्ट में खड़ा हूँ।
एक हाफ 🍺 मेरा भी ले लेना..
😂😜😂😜😜😜😂👍👍
कार की चाबी
बेटा (पापा से): कार की चाबी दो, कॉलेज जाना हे फंक्सन हे .
पापा : क्यों ?
.
बेटा : 10 लाख की गाड़ी में जाऊंगा तो शान रहेगी .
.
पापा: ये ले 10 रूपए, 30 लाख की बस में जायेगा तो ज्यादा शान रहेगी!!
🤣🤣🤣😀😀
पापा मुझे मोटरसाइकिल दिला दो
बेटा-पापा मुझे मोटरसाइकिल दिला दो
पिताजी – भगवान जी ने टाँगे किसलिए दी है
बेटा: 1 टांग किक मारने के लिए दूसरी गियर डालने के लिए 😝
दे थप्पड़ दे थप्पड़
😃😂😂😂😂😀
एक मासूम हिमालय की तराई में 🐑भेड़े चरा रहा था
एक मासूम हिमालय की तराई में 🐑भेड़े चरा रहा था, तभी वहा से एक गुज़रते हुए पर्यटक ने
लड़के से पूछा, “ये भेड़े🐑 कितना दूध देती है ?”
लड़का: कौन सी, सफ़ेद वाली या काली वाली ?
पर्यटक: सफ़ेद वाली 🐑।
लड़का: 3 लीटर।
पर्यटक: और काली वाली ?
लड़का: ये भी 3 लीटर 🍼देती है।
पर्यटक: ये ऊन कितनी 🍼देती है।
लड़का: कौन सी सफ़ेद वाली या काली वाली ?
पर्यटक: सफ़ेद वाली 🐑।
लड़का: 5 किलो।
पर्यटक: और काली वाली ?
लड़का: वो भी 5 किलो।
पर्यटक: अबे साले जब ये दूध बराबर देती है, ऊन बराबर देती है तो फिर ये काली भेड़
सफ़ेद भेड़ क्या लगा रखी है?
लड़का: जी वो बात ये है की ये सफ़ेद भेड़ मेरे पिताजी की है।
पर्यटक: और ये काली भेड़ ?
लड़का: ये भी मेरे पिताजी की ही है। 🙂 🙂 🙂