Funny Chutkule – मजेदार चुटकुले
पति:-मुन्ना कब से रो रहा है।
इसे लोरी सुनाकर सुला क्यों नहीं देती ?
पत्नी:-लोरी सुनाती हूं तो पड़ोसी कहते हैं कि भाभी जी
इससे अच्छा तो मुन्ने को ही रोने दो।
टीचर ने छात्र से पूछा: चांद पर सबसे पहले किसने कदम रखा था..?
छात्र: बाहुबली ने..
टीचर: वो कैसे..?
छात्र: आर्म्स = बाहु, और स्ट्रांग = बली… मतलब बाहुबली!
टिंकू ( बुद्धू से )- बुद्धू, किसी चीज का लंबा-सा नाम बताओ |
बुद्धू- रबड |
टिंकू – यह तो बहुत छोटा हैं |
बुद्धू – लेकिन इसे खींचकर जितना चाहे लंबा कर सकते हैं..
यात्री (अखबार पढते – पढते) – अरे भाई कुली, मुझे उस डिब्बे मैं बिठाना,
जहां बाते करने वाला कोई न हो, ताकि मैं अखबार पढ सकू |
कुली – आप चिन्ता न करें, मैं आपको माल गाडी के डिब्बे में बिठाऊंगा |
Funny Hindi Chutkule
पत्नी : आप बहुत भोले हैं..
पति : क्यों.?
पत्नी : क्योंकि आपको कोई भी आसानी से फंसा देता है..
पति : हां इसकी शुरुआत तुम्हारे पापा ने ही की थी..
संगीत के अध्यापक ने अपने एक छात्र से पूछा-तुम किस ताल के विषय में अधिक जानते हो ?
छात्र ने तुरंत उत्तर दिया – सर ! में हडताल के विषय में अधिक जानता हुं
नेताजी चिल्ला -चिल्ला कर कह रहे थे..
हर आदमी को हर चीज मिलनी चाहिए |
जो चीज तुम्हें अच्छी लगे, ले लो |
यदि तुम्हें भूख लगे तो खाने की दूकान लूट लो |
यदि ठण्ड लगे तो दुकान का सबसे अच्छा सिला कोट उठा लो….
भाषण देने के बाद वे मंच से नीचे उतरे और चिल्लाए – अरे मेरी साइकिल कौन उठा ले गया..
शीला (सहेली मीना से ) – मेरे पति बहुत ही सीधे हैं |
मेरे अलावा किसी की ओर आंखे उठाकर भी नहीं देखते हैं |
मीना – मेरे पति तेरे पति से चार कदम आगे हैं |
पराई औरत तो क्या , मेरी तरफ भी आंख उठाकर नहीं देखते |
शिक्षक : होम वर्क क्यों नहीं किया ..?
विद्यार्थी : सर, लाइट नहीं थी …
शिक्षक : तो मोमबत्ती जला लेते ..
विद्यार्थी : सर, माचिस नहीं थी ….
शिक्षक : माचिस क्यों नहीं थी ?
विद्यार्थी : पूजा घर में रखी हुई थी …
शिक्षक : तो वहां से ले आते …
विद्यार्थी : नहाया हुआ नहीं था …
शिक्षक : नहाया हुआ क्यों नहीं था ..?
विद्यार्थी : पानी नहीं था सर …
शिक्षक : पानी क्यों नहीं था ..?
विद्यार्थी : सर मोटर नहीं चल रहा था …
शिक्षक : अरे कमबख्त मोटर क्यों नहीं चल रहा था ..??
विद्यार्थी : सर बताया तो …लाइट नहीं थी ….!!
Very Funny comedy jokes in Hindi
ग़ालिब से मैंने पूछा:
मोहब्बत शादी के बाद करनी चाहिए या शादी के पहले
ग़ालिब ने कहा:-कभी भी करो बस बीवी को पता नहीं चलना चाहिए !
पप्पू – यार तू फोन पर इतनी धीमी आवाज़ में बात क्यों कर रहा है ?
चम्पू – बीवी है यार !
पप्पू – तो क्या हुआ ?
चम्पू – तेरी है. !
डॉक्टर मरीज सेः तुम दिन में कितनी सिगरेट पिते हो?
मरीजः-जी 20
डॉक्टरः देखो अगर मुझसे इलाज करना हो तो तुम्हे सिगरेट से परहेज करना होगा,
एक काम करो , एक नियम बना लो, सिर्फ भोजन के बाद ही एक सिगरेट पियोगे।
मरीज ने डॉक्टर की बात मानकर इलाज शुरू किया।
कुछ ही महीने बाद मरीज का स्वास्थ एकदम सुधर गया।
डॉक्टरः देखा मेरे बताये गए परहेज से तुम्हारा स्वास्थ कितना सुधर गया।
मरीजः लेकिन डॉक्टर साहब दिन में 20 बार भोजन करना भी तो कोई सरल काम नहीं है।
कॉमर्स के प्रोफेसर ने अपने विद्यार्थी से पूछा:
व्यवसाय शुरू करने के लिए वित्तीय सहायता प्राप्त करने का सबसे भरोसेमंद स्रोत कौन सा है ?
विद्यार्थी:-बीबी के पिताजी यानी ससुर साहब !
Latest Chutkule in Hindi
टीचर – रहीम और मीरा का कोई दोहा सुनाओ!
चिंटू – गंगा के घाट पे घटना घटी – रहीम ले गया मीरा की पप्पी और फस गए संत कबीर!
स्कूल के पीछे नदी में प्रिंसिपल डूब रहा था!
सुरेश ने देखा और जोर जोर से चिल्लाते हुये भागा!
कल छुट्टी है!
कल छुट्टी है!
आजकल के बच्चों का रिजल्ट देखकर लगता है की ,
भगवन ने 50 – 60 % लाने वाले बच्चे बनाने बंद कर दिए हैं..
दो सहेलियां शादी के काफी सालों बाद मिलीं.
पहली सहेली : जानती हो, आज तक मेरे पति के अलावा किसी गैर मर्द ने मुझे छुआ तक नहीं !
दूसरी सहेली : तो इस बात का तुम्हें गर्व है या पश्चाताप ?