हिंदी में बाबा रामदेव चुटकुले

बंता:-यार ये रामदेव बाबा वाला नूडल्स खरीदा है, इनको खाना कैसे है ?

संता:-एक नाक बंद करके दूसरी नाक से अंदर खींचना हैं😆😆

पति – आज दाल में बड़ी अजीब गंध आ रही है

पत्नी – धनिया, पुदीना, काली मिर्च डाल के बनाई है

पति (दाल खाके) – थू थू धनिया, पुदीना, काली मिर्च कहाँ से लायी थी

पत्नी – अरे मुझे बाजार जाने का समय ही नहीं मिला इसलिए मैंने…

“पतंजलि टूथपेस्ट” मिला दिया उसमे सारे गुण हैं😆😆

हाल ही में बाबा रामदेव से लन्दन एअरपोर्ट पर पूछताछ हुई.

ऑफिसर : बाबाजी ये क्या हैं ?

बाबा : बेटाजी ये तिल है.

ऑफिसर : ok , ये क्या हैं ?

बाबा : बेटा ये ज़ौ हैं.

ऑफिसर : और ये ?

बाबा : ये आम की लकड़ी हैं.

ऑफिसर : और ये सब ?

बाबा : ये घी, अगरबत्ती, दही और मेवा हैं.

ऑफिसर : तो आप इन सब का क्या करोगे ?

बाबा:-बेटा…जीव जंतु जब सो रहे होंगे……भूत प्रेत सब रो रहे होंगे

ऐसी रात… सुनसान रात…रख दिल पे हाथ हम साथ-साथ

बोलो क्या करेंगे?

हवन करेंगे….हवन करेंगे…..हवन करेंगे !!!😆😆

                                                    

New Baba Ramdev Jokes in Hindi

क्या आप फ़ोन की बैटरी जल्दी खत्म होने से परेशान है,

तो खुश हो जाइये बाबा रामदेव आपके लिए लेकर आने वाले है,

“पतंजलि स्मार्टफोन”😆😆

भाई किसी के पास बाबा रामदेव का नम्बर है क्या ?

पुछना था पंतजली मे दारू बनता है क्या?

अंग्रेजी दारू पीने से लिवर खराब हो जाता है !

अर्युवेदिक दारू पीना चाहता हूँ😆😆😆👌👍

संता :- डा. साहब मैं आज नौ बजे उठा हूं तब से मुझे सांस लेने में दिक्कत हो रही है।

डाक्टर : बेटा जल्दी उठा करो, क्योंकि सारी आक्सीजन तो बाबा रामदेव और उसके चेले खींच लेते हैं।😆😆

विश्व योग दिवस : 21 जून

जरूरी सूचना :-जिन्हें अपान वायु (गैस) की समस्या है ।

कृपया वे योगा न करें…

बाबा रामदेव :-पीछे बैठने वालों के प्रति दया भाव रखना भी एक प्रकार से योगा ही माना जायेगा…

सूचना जनहित में जारी!😂😂😂

करीना बाबा रामदेव के पास गयी

करीना – बाबा जी क्रीम लगा लगा के परेशान हूँ

रामदेव – कुछ और लगाओ

करीना – बाबा नहाने से पहले क्या लगाऊं ?

रामदेव – नहाने से पहले तो कुण्डी लगा ले बेटी यही बहुत है😆