There are many kinds of situations in our life and some people face
those situations firmly and create history. Some people think that
it is not in our luck to become rich or to get things that other
people would have achieved. Huh. I have tried to motivate some people
through this story! Hope you guys like this story.
A fisherman who was very pessimistic was always sad to see the rich and
said that we are unable to meet our needs even after working so hard
while some people earn more than we do in a year. Let’s spend it!
Saying this, he was feeling very sad when he saw a man going in a long car
and said to God, “God never make these rich people poor, then you will know
what poverty these people are.”The next day the man who was going in a big
long car came with his family to the same fisherman and started saying give
me and my family a little space to live because the man had borrowed money
from the market in debt! Due to not giving money, all his things were
confiscated due to which he came on the road! Hearing this, the fisherman was
very happy, then he said to the rich man, “Okay, you can build a hut next to
my hut and live there, then that rich man built a hut there!” The rich man who
lived with his family asked the fisherman, brother, I too can get some work!
Through which I can fill my family’s stomach! Lung the fisherman said with a
good laugh, so come with me, fisherman and that rich man went fishing. The
fisherman caught more fish that day than the other day and both of them sold
half the fish after that, the fisherman came to his house and wasted all the
money in liquor and waste things, while the rich man took one of those money.
Rented a boat and put two people fishing the next day rich man and The fishermen
went fishing separately. The rich man caughtmore fish than the fisherman
because he was three people, the rich man kept on growing his business! He
recovered all his confiscated things and the man became rich again but the
fisherman remained there.
From this story we learn that to be rich man it is not necessary to be rich. One
should think or try different things that other people do not, because if you do
what everybody does then you will get what everyone If you do, you will do what
no one does, then you will get what you would not have thought.
किस्मत के भरोसे न बैठें।
हमारे जीवन में कई तरह की परिस्थितियां होती है और कुछ लोग उन परिस्थितियों का डटकर सामना
करते हैं और इतिहास रच देते हैं कुछ लोगों की यह सोच होती है कि हमारे नसीब में ही नहीं है अमीर
बनना या उन चीजोंको पाना जो और लोग पा लेते हैं। मैंने कोशिश की है कि इस कहानी के जरिए कुछ
लोगों को मोटिवेट कर सकूं ! आशा करता हूं कि आप लोगों को यह कहानी अच्छी लगेगी।
एक मछुआरा जो बहुत ही ज्यादा निराशावादी था वह हमेशा अमीरों को देखकर दुखी होता था और
कहता था कि हम लोग इतना मेहनत करने की बावजूद भी अपनी जरूरतों को पूरा नहीं कर पाते
जबकि कुछ लोग जितना हम साल भर में कमाते हैं वह लोग 1 दिन में खर्च कर देते हैं ! ऐसे कहते
हुए वह बहुत दुखी हो रहा था तभी उसने एक आदमी को एक लंबी सी कार में जाते हुए देखा और
खुदा से कहने लगा ए खुदा कभी इन अमीरों को भी गरीब बना फिर पता चलेगा इन लोगों को की
गरीबी क्या होती है । अगले दिन जो आदमी बड़ी लंबी कार में जा रहा था ! अपने परिवार के साथ
उसी मछुआरे के पास आया और कहने लगा मुझे और मेरे परिवार को थोड़ी सी जगह दे दीजिए रहने
के लिए क्योंकि उस आदमी ने मार्केट से कर्जे में पैसे उधार लिए थे ! पैसे ना देने के कारण उसकी
सारी चीजें जब्त हो गई थी इस वजह से वह रोड पर आ गया था ! यह बात सुनकर मछुआरा बहुत खुश
हो रहा था फिर उसने उस अमीर आदमी से कहा कि ठीक है तुम मेरे झोपड़ी के बगल में एक झोपड़ी
बनालो और वहां रह सकते हो फिर उस अमीर आदमी ने वहां पर झोपड़ी बनाकर ! अपने परिवार के
साथ रहने लगा उस अमीर आदमी ने मछुआरे से पूछा भाई मेरे को भी कुछ काम मिल सकता है ! जिसके
जरिए मैं अपने परिवार का पेट भर सकूं ! उस मछुआरे ने हंसते हुए कहा तुम क्या काम करोगे तुम हम
लोगों का काम नहीं कर पाओगे लेकिन उस अमीर आदमी ने कहा मैं कोशिश करूंगा तो जरूर कर लूंगा
मछुआरे ने हंसते हुए कहा ठीक है तो मेरे साथ चलो मछुआरा और वह अमीर आदमी मछली पकड़ने चले
गए। उस दिन ओर दिनों के मुकाबले मछुआरे ने उस दिन ज्यादा मछली पकड़ी और दोनों ने आधी आधी
मछली बाटली उसके बाद मछलियों को बेचकर अपने घर आ गए मछुआरे ने सारे पैसे दारू और बेकार की
चीजों में बर्बाद कर दिया जबकि अमीर आदमी ने उन पैसों से एक नाव किराए पर ली और दो लोगों को
मछली पकड़ने के लिए रखा अगले दिन अमीर आदमी और मछुआरा अलग-अलग मछली पकड़ने गए।
अमीर आदमी ने मछुआरे से ज्यादा मछलियां पकड़ी क्योंकि वह तीन जने थे देखते ही देखते उस अमीर
आदमी ने अपने बिजनेस को बढ़ाते बढ़ाते ! अपनी सारी जब्त चीजों को फिर से हासिल कर लिया और वह
आदमी फिर से अमीर हो गया लेकिन वह मछुआरा वहीं का वहीं रह गया।
इस कहानी से हमें यह सीख मिलती है कि अमीर आदमी बनने के लिए अमीर होना जरूरी नहीं है
एक अलग सोच या कोशिश करनी चाहिए कि वह करें जो और लोग नहीं करते क्योंकि अगर आप
वह करोगे जो सब लोग करते हैं तो आप वह पाओगे जो सब पातें हैं इसीलिए आप वह करिए जो कोई
नहीं करता तो आप वह पाएंगे, जो आपने सोचा भी नहीं होगा।