हिंदी में मजेदार WhatsApp चुटकुले
पप्पू डाक्टर के पास गया..
डाक्टर ने पूछा: कौन सा group है आपका ?
पप्पू : आजाद परिंदे
डाक्टर: अरे WhatsApp की औलाद, blood group पूछ रहा हूँ।
पत्नी:-सुनते हो जी, ये मिर्ची किस मौसम में लगती है ?
पति:-कोई खास मौसम नहीं है, जब सच बात बोलो तभी लग जाती है…!
Latest WhatsApp Admin Jokes
आज हमारे एडमिन ने फिर कमाल कर दिखाया ।
वह बैंक में जा कर सो गये,
क्योंकि वहाँ लिखा था कि..
यहाँ सोने पर लोन दिया जाता है ।
इंस्पेक्टर साहब, कब मिलेंगे हमारे ग्रुप के एड्मिन? आज चार दिन हो गए हैं….
इंस्पेक्टर: मिलेंगे मिलेंगे, जल्द ही मिल जायेंगे. देखिये, कल ही हमें हाई वे के पास से उनके मोज़े मिले हैं, वो
हमने अपने खोजी कुत्ते को सुंघाए हैं….
बस कुत्ते के होश में आते ही हम खोज शुरू कर देंगे…..
Admin पर बिजली का तार गिर गया.
Admin तड़प तड़प के मरने ही वाला था कि
अचानक………..
उसे याद आया बिजली तो 2 दिन से बंद है.
वापस उठकर, हँसते हुए बोला,
साला, याद नहीं आता तो मर ही जाता ।।।।
एडमिन ने ढाबा खोला..
ग्राहक –मेरी चाय मै मक्खी डूब कर मरी पड़ी है |
एडमिन –तो क्या करू ? मै ढाबा चलाऊ या इन्हे तैरना सीखाऊँ |
Funny Jokes for Whatsapp in Hindi
टीचर: पढ़ाई करो वरना,
कोई तुम्हे जॉब नहीं देगा..
स्टूडेंट: पढाई वो लोग करते है जिन्हें जॉब चाहिए, हम तो जॉब देंगे…
पति पत्नी मंदिर मे पूजा करने गये,
पति: तुमने क्या माँगा ?
पत्नी: कि आप और मैं सात जन्म तक साथ रहें, और तुमने क्या माँगा ?
पति: भगवान करे ये मेरा सातवाँ जन्म हो…
वो लड़का भी किसी आतंकवादी से कम नहीं हुआ करता था
जो मास्टरजी के क्लास में घुसते ही याद दिला देता था..
.
सर, आज आपने टेस्ट का बोला था …. !!
आज कल के बच्चे रिफ्रेश होने के लिए जहाँ वाटर पार्क, गेम सेंटर जाने की जिद करते हैं…
वहीं हम ऐसे बच्चे थे जो मम्मी-पापा के एक झापङ से ही फ्रेश हो जाते थे…
Best collection of WhatsApp jokes
घर का T.V बिगड़ जाए
तो माता-पिता कहते हैं..
बच्चों ने बिगाड़ा है;
और अगर बच्चे बिगड़ जाएं तो कहते है..
T.V. ने बिगाड़ा है !!!
आजकल तो 4-4 साल के बच्चे गाते फिर रहे हैं:
“छोटी ड्रेस में बॉम्ब लगदी मैनु”
जब हम चार साल के थे तो 1 ही लाइन याद थी…
वही गाते फिरते थे…
“शक्ति शक्ति शक्तिमान-शक्तिमान”
दुकानदार: बताइए जनाब क्या चाहिए ?
राहुल: अपने होने वाली बीवी के कुत्ते के लिए केक चाहिए
दुकानदार: यहीं खाओगे या पैक कर दूं…
कुछ सुन्दर लड़कियों के अजीबो गरीब पति देखकर लगता है
जैसे बेचारियों ने उपवास में गलती से कुछ खा लिया हो
पुराने जमाने में जब कोई
अकेला बैठकर हंसता था, तो लोग कहते थे…
कि इसपर कोई भूत-प्रेत का सांया है..!!
आज कोई अकेले में बैठकर हंसता है
तो कहते हैं…
मुझे भी SEND कर दे !